- SHARE
-
खेल डेस्क। वरुण चक्रवर्ती (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने अन्तिम गु्रप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी। अब भारत का सामना पहले सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा। रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के रविवार को खेले गए मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है। मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने एक समान रन देकर पांच-पांच विकेट हासिल किए हैं। ऐसा वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ है।
भाारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के बाद एक पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पांच विकेट अपने नाम किए। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए हैं।
हेनरी और चक्रवर्ती ने पांच-पांच विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड
हेनरी और चक्रवर्ती ने पांच-पांच विकेट लेकर अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। वनडे क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब दो गेंदबाजों ने समान रन खर्च करके पांच विकेट हासिल किए हैं। मैच में चक्रवर्ती और हेनरी दोनों ने 42 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए। चकवर्ती ने मैच में 10 ओवर और हेनरी ने 8 ओवर डाले थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें