ICC T-20 WC 2021 : आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के पहले मैच में स्कॉटलैंड जैसी नौसिखिया टीम ने अनुभवी बांग्लादेश को दी 6 रन से पटखनी, ओमान ने PNG को 10 विकेट से हराया

Samachar Jagat | Monday, 18 Oct 2021 06:33:52 PM
ICC T20 WC 2021: In the first match of ICC Twenty20 World Cup, a novice team like Scotland beat experienced Bangladesh by 6 runs, Oman beat PNG by 10 wickets

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप की शुरुआत कल रविवार को ओमान और पापुआ न्यु गिनी और स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच से हुई। ओमान और स्कॉटलैंड ने अपने अपने मैचों में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। वहीं ट्वेंटी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रही बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने पहले ही मैच में झटका दे दिया। वहीं ओमान की जीत में भारतवंशी क्रिकेटर जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिला दी। बांग्लादेश और स्कॉटलैंड मैच में क्रीस ग्रीव्स को उनके आलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन आफ द मैच चुना गया। 

 

Scotland's star man ⭐️

An excellent performance with the bat as well as two vital wickets!#T20WorldCup pic.twitter.com/7dUR97g5YK

— ICC (@ICC) October 17, 2021

ट्वेंटी-20 विश्वकप की आधिकारिक साइट के अनुसार, बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड द्वारा रखे गए 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई और 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन 20 रन बनाकर आउट हुए। 

वहीं स्कॉटलैंड की ओर से ग्रीव्स ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी के साथ ही तीन ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर दो बेशकीमती विकेट भी अपने नाम किये। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.