IND v/s AUS 3rd T-20 : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच आज, भारतीय महिला टीम को ट्वेंटी-20 सीरीज बचानी है तो आज आस्ट्रेलिया को देनी होगी मात, AUS सीरीज में 1-0 से आगे

Samachar Jagat | Sunday, 10 Oct 2021 12:46:38 PM
IND v/s AUS 3rd T-20 :  The third and final T20 match between India and Australia today. If the Indian women's team has to save the Twenty20 series, then today Australia will have to beat, leading 1-0 in the AUS series

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का आखिरी ट्वेंटी-20 मैच आज रविवार को कैरारा में खेला जाएगा। आस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चार विकेट से हराया था। वहीं पहला ट्वेंटी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत आज के मैच में जीत हासिल कर सीरीज बराबर करना चाहेगा। 

 

The things went right down to the wire but it is Australia who win the second #AUSvIND T20I.#TeamIndia will look to bounce back & win the third & final #AUSvIND T20I.

Scorecard ???? https://t.co/rj79XlOz1k pic.twitter.com/JOg8qz7NIa

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2021

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, भारतीय महिला टीम आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच आज रविवार को कैरारा में भारतीय समयानुसार एक बजकर चालीस मिनट पर शुरू होगा। दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में भारतीय टीम 118 रन ही बना पाई थी जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 119 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया था। 

 

Not our night but proud of the effort shown by the girls  @BCCIWomen pic.twitter.com/5Crfo1vQ9M

— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) October 9, 2021

दूसरे ट्वेंटी-20 में भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह विफल रहा था। स्मृति मंधाना एक रन और शेफाली वर्मा मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गईं थी। वहीं पहले मैच में एक रन से अर्धशतक से चूकने वाली और ट्वेंटी-20 की विस्फोटक खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स भी मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 28 रन वहीं पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया था। पहले मैच में टीम इंडिया शानदार खेल रही थी लेकिन बारिश ने मैच को रद्द करवा दिया। इस मैच में टीम के जीतने के चांस ज्यादा थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.