IND v/s AUS : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में ये 6 महिला खिलाड़ी कर रही हैं टेस्ट डेब्यू, भारत की इन दो खिलाड़ियों को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका ?

Samachar Jagat | Friday, 01 Oct 2021 04:40:48 PM
IND v/s AUS  :In the pink ball test match being played between India and Australia, these 6 female players are making their test debut, these two players from India got a chance to make their test debut?

स्पोर्ट्स डेस्क। आस्ट्रेलिया के कैरारा में चल रहे भारत और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारतीय टीम ने मैच में दबदबा बना लिया है। टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसा पर 276 रन बना लिये हैं। पिंक बॉल टेस्ट मैच में दोनों देशों की टीमों में से 6 खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू कर रही हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से चार वहीं भारत की ओर से दो खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। 

 

Georgia Wareham, Stella Campbell, Annabel Sutherland and Darcie Brown earn their maiden Test caps for Australia ????

???? Watch the match live on https://t.co/CPDKNxoJ9v in select regions!#AUSvIND | https://t.co/cKISkEeePw pic.twitter.com/HEgdRZHQJ3

— ICC (@ICC) September 30, 2021

भारत की ओर से मेघना सिंह और यस्तिका भाटिया टेस्ट डेब्यू कर रही हैं। यस्तिका भाटिया ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहली पारी में 19 रनों का योगदान दिया है। वहीं मेघना सिंह गेंदबाजी में अपना प्रदर्शन दिखाएंगी। अभी बल्लेबाजी में उनको मौका नहीं मिला है। 

वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से सदरलैंड, डेर्सी ब्राउन, जॉर्जिया वारहेम, स्टैला कैंपबेल अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। एनाबेल सदरलैंड ने आस्ट्रेलिया की ओर से अभी चार वनडे मैच और छह ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। वहीं डेर्सी ब्राउन ने तीन वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच में अपना योगदान दिया है।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.