IND v/s AUS Pink Ball Test : भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चाय तक बनाए 5 विकेट पर 276 रन, स्मृति मंधाना ने जड़ा पहला शतक 127 रन, मिताली राज ने दिया इतने रनों का योगदान ?

Samachar Jagat | Friday, 01 Oct 2021 04:26:36 PM
IND v/s AUS Pink Ball Test :  Indian women's team scored 276 for 5 against Australia till tea, Smriti Mandhana scored 127 runs in first century, Mithali Raj contributed so many runs?

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने चाय तक 5 विकेट पर 276 रन बना लिये हैं। दूसरे दिन भारत की ओर से स्मृति मंधाना 127 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं पूनम राउत 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कप्तान मिताली राज ने 30 रनों का योगदान दिया। मिताली राज रनआउट हुईं।

 

Play has been halted at Carrara due to bad weather ????

???????? are 276/5.

???? Watch the match live on https://t.co/CPDKNxoJ9v in select regions!#AUSvIND | ???? https://t.co/cKISkEeePw pic.twitter.com/TPLzaZUKiQ

— ICC (@ICC) October 1, 2021

यस्तिका भाटिया 19 रनों पर पैरी की गेंद पर मूने को कैच थमा बैठी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और तानिया भाटिया क्रीज पर नाबाद हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यूक्स ने दो विकेट लिये। एलिस पैरी और एश्ले गार्डनर को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में 6 खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू कर रही हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से चार वहीं भारत की ओर से दो खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। 

भारत की ओर से मेघना सिंह और यस्तिका भाटिया टेस्ट डेब्यू कर रही हैं। वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से सदरलैंड, डेर्सी ब्राउन, जॉर्जिया वारहेम, स्टैला कैंपबेल अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.