IND v/s AUS Women Test 3rd DAY : पिंक बॉल टेस्ट में आस्ट्रेलिया महिला गेंदबाज विकेट को तरसीं, भारतीय महिला टीम ने 377/8 पर पारी घोषित की, मंधाना के 127 रन के बाद दीप्ति शर्मा ने खेली 66 रनों की पारी

Samachar Jagat | Saturday, 02 Oct 2021 01:37:33 PM
IND v/s AUS Women Test 3rd DAY : In the Pink Ball Test, Australia women's bowlers craved the wicket, the Indian women's team declared the innings at 377/8, after Mandhana's 127, Deepti Sharma played an innings of 66 runs.

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया के बीच कैरारा में खेले जा रहे एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच का आज शनिवार को तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने आज तीसरे दिन 8 विकेट पर 377 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी है। टीम इंडिया की ओर से पहले दिन स्मृति मंधाना के 127 रन के बाद दीप्ति शर्मा ने 66 रनों की पारी खेली। वहीं तानिया भाटिया 22 रन बनाकर आउट हुईं। पूजा वस्त्राकर ने 13 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से अनुभवी आलराउंडर झूलन गोस्वामी 7 रन और मेघना सिंह 2 रन पर नाबाद रहीं। आस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पैरी, स्टैला कैंपबेल और सोफी मोलीन्यूक्स ने 2-2 विकेट लिये। एक विकेट एश्ले गार्डनर के खाते में आया। 

 

Dinner break in Carrara ????

Beth Mooney takes an absolute screamer to end Pooja Vastrakar's knock of 13 in the final over before the end of the session.

???????? are 359/7.#AUSvIND | https://t.co/cKISkEeePw pic.twitter.com/i43stfra3H

— ICC (@ICC) October 2, 2021

इससे पहले, कल 2 विकेट पर 276 रन से आगे खेलते हुए आज 112.2 ओवर में तीन सौ रन का आंकड़ा पार कर लिया है।आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिनभारत की ओर से स्मृति मंधाना 127 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं पूनम राउत 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कप्तान मिताली राज ने 30 रनों का योगदान दिया। मिताली राज रनआउट हुईं।

 

India have declared on 377/8 ????

Who do you think will shine for Australia with the bat? #AUSvIND | https://t.co/cKISkEvPH4 pic.twitter.com/MYWk9Whb0Z

— ICC (@ICC) October 2, 2021

यस्तिका भाटिया 19 रनों पर पैरी की गेंद पर मूने को कैच थमा बैठी। आस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यूक्स ने दो विकेट लिये। एलिस पैरी और एश्ले गार्डनर को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में 6 खिलाड़ी अपना टेस्ट डेब्यू कर रही हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से चार वहीं भारत की ओर से दो खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.