खेल डेस्क। कैनबरा में आज शुरू होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीत लिया है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत की ओर से टी नटराजन ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। वहीं संजू सैमसन को भी टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि टी-20 सीरीज से पहले दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। भारत ने कैनबरा में अन्तिम वनडे जीता था।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन।