IND VS AUS: ये उपलब्धि हांसिल करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने रवींद्र जडेजा, पहले नंबर पर हैं कपिल देव

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2023 10:36:59 AM
IND VS AUS: Ravindra Jadeja became the second Indian cricketer to achieve this feat, Kapil Dev is at number one

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले भारत ने दो टेस्ट मैच जीतकर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाली है। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक उपलब्धि भी हांसिल की है।

जी हां जडेजा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए है।  वह इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच सौ विकेट पूरे करने और 5000 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए है। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम ये रिकॉर्ड था।

जानकारी के अनुसार रविंद्र जडेजा अब तक भारत के लिए 171 वनडे, 63 टेस्ट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वहीं जडेजा के अंतरराष्ट्रीय विकेटों की बात करे तो टेस्ट में 260 एकदिवसीय क्रिकेट में 189 और टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट लिए है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.