IND vs AUS: स्कॉट बोलैंड ने बनाया रिकॉर्ड, पचास साल बाद हुआ ऐसा

Hanuman | Friday, 03 Jan 2025 02:52:41 PM
IND vs AUS: Scott Boland made a record, this happened after fifty years

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच मैच की पहली पारी में भारतीय टीम केवल 185 रन पर ही ढेर हो गई। मैच के पहले ही दिन स्कॉट बोलैंड ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई, जिसे पिछले 50 सालों में कोई और नहीं हासिल कर पाया है।

उन्होंने कॅरियर के सिर्फ 13वें टेस्ट में अपने पचास विकेट पूरे किए। उन्होंने 35 साल और 267 दिनों की उम्र में ये अनोखा मुकाम हासिल किया। स्कॉट बोलैंड पचास साल बाद 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए।

इससे पहले यह रिकॉर्ड 1975 में न्यूजीलैंड के बेवन कॉन्गडन ने 37 साल 10 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दिसंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट कॅरियर शुरू किया था। 

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.