- SHARE
-
खेल डेस्क। वरुण चक्रवर्ती (तीन विकेट), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा (79) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने बुधवार को पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। इंग्लैंड के 132 रनों के स्कोर के जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच में इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया। मैच में दूसरा विकेट लेते ही वह अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में अर्शदीप ने स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा। अर्शदीप सिंह के अब क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुल 97 विकेट हो गए हैं। इससे चहल के नाम टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने लेने का रिकॉर्ड दर्ज था। चहल ने 96 विकेट हासिल किए थे।
अर्शदीप सिंह के पास है अब ये रिकॉर्ड बनाने का मौका
अब भारतीय तेल गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने का मौका होगा। उन्होंने केवल 61 मैचों में 97 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह अगले मैच में 3 विकेट और लेने में सफल हो जाते हैं तो ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। उनके पास अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। उन्होंने 71 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने केवल 53वें में ये उपलब्धि हासिल की थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें