- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।
अब टीम इंडिया सीरीज में बढ़त बनाने के लक्ष्य से दूसरे मैच के लिए मैदान में उतरेगी। चेन्नई में बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मैच में तीन विकेट लेते ही वह अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने सौ विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
अभी ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के नाम दर्ज है, जिन्होंने 71 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। अर्शदीप सिंह केवल 61 मैचों में 97 विकेट हासिल कर चुके हैं। चेन्नई में वह अपना 62वां टी20 मैच खेलेंगे।
पहले मैच में तोड़ा था चहल का ये रिकॉर्ड
आपको बात दें कि कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने मैच में दो विकेट लेकर स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। चहल ने टी20 क्रिकेट में 96 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कई भारतीय क्रिकेटरों के पास व्यक्तिगत उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। भारतीय टीम एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित करने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें