IND vs ENG: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, अब मंडरा रहा है ये खतरा

Hanuman | Friday, 04 Jul 2025 04:50:43 PM
IND vs ENG: Half of England's team returned to the pavilion, now this danger is looming

खेल डेस्क। मोहम्मद सिराज (तीन विकेट) और आकाशदीप (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन भेज दी है। मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम ने पहली पारी में समाचार लिखे जाने तक पांच विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं।

इससे इंग्लैंड पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। अभी तक इंग्लैंड की टीम 455 रन पीछे है। हैरी ब्रूक (52 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (26 रन) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की नजर इन दोनों ही बल्लेबाजों पर टिकी हुई हैं।

आज सुबह इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।  इससे पहले शुभमन गिल (269 रन) की दोहरी शतकीय पारी के दम भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट गंवाकर 77 रन बनाए थे। 

PC: espncricinfo.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.