IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह 

Hanuman | Monday, 23 Jun 2025 08:19:29 AM
IND vs ENG: Jaspreet Bumrah became the first Asian cricketer to achieve this feat in Test cricket

खेल डेस्क। जसप्रीत बुमराह (83 रन देकर 5) ने घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेकर उन्होंने (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) सेना देशों में 150 विकेट पूरे किए।

इसके साथ ही वह सेना देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने जोश टंग को आउट कर ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह 2 विकेट लेते ही पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ते हुए सेना देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बने थे। अब जसप्रीत बुमराह सेना देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 64, इंग्लैंड में 42, साउथ अफ्रीका में 38 और न्यूजीलैंड में 6 टेस्ट विकेट झटके हैं। 

अनिल कुंबले ने हासिल किए हैं 141 विकेट 
ओवरऑल केवल तीन गेंदबाज ही सेना देशों में 150 या उससे अधिक विकेट चटका सके हैं। इसमें वेस्टइंडीज के 2 महान गेंदबाज शामिल हैं।  सेना देशों में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के नाम दर्ज है। उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 213 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं उनके साथ कर्टली एम्ब्रोस ने इन देशों में 184 विकेट हासिल किए हैं।  वेस्टइंडीज के ही मैल्कम मार्शल ने 148 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 146 और भारत के पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने सेना देशों में 141 विकेट हासिल किए हैं। 
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.