- SHARE
-
खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
इस मैच में तीन विकेट हासिल करते ही वह वनडे में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। ये विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए मोहम्मद शमी को अगली 159 गेंदों मे तीन विकेट लेने की जरूरत है। वनडे में गेंदों के मामले में सबसे तेज 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार गेंदबाज ने वनडे में 5240 गेंदों में अपने दो सौ विकेट पूरे किए थे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे में 5080 गेंदों में कुल 197 विकेट हासिल किए हैं। स्टार्क ने 102 मैच में 200 विकेट हासिल किए थे। वहीं शमी 10३ मैचों में 197 विकेट हासिल कर चुके हैं।
दूसरे वनडे में शमी ने हासिल किया था केवल एक विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में 66 रन पर एक विकेट हासिल किया था। ये मैच भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर जीता था। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें