IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Hanuman | Wednesday, 25 Jun 2025 08:06:25 AM
IND vs ENG: This shameful record was registered in the name of Team India under the captaincy of Shubman Gill

खेल डेस्क। शुभमन गिल की बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में शुरुआत अच्छी नहीं रही।  भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को पांच शतक लगने के के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है।

इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो अगले कुछ दशकों तक टूटने वाला नहीं है। भारतीय टीम एक मैच में सर्वाधिक शतक लगने के बावजूद मैच हारने वाली टीम बन गई है। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड करीब 100 साल तक ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। साल 1928-29 के सत्र ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने एक टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 

लीड्स टेस्ट में भारत  की ओर से चार बल्लेबाजों ने पांच शतक लगाए। इसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने शतक लगाया था। वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत शतक जड़ा था। 

इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर हासिल किया लक्ष्य
मैच में भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। जवाब  में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन बनाने में सफल रही थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 शतकों के बावजूद 364 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में मेजबान टीम ने 82 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य  हासिल किया। इस पारी में इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट की 149 रनों की पारी शामिल थी। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.