- SHARE
-
खेल डेस्क। टी20 सीरीज समाप्त हाेने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच छह फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में विराट कोहली अगर 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड धराशायी कर देंगे। विराट कोहली के पास सचिन का वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। सचिन तेंदुलकर ने अपनी 350वीं वनडे पारी में ये बड़ी उपलिब्ध हासिल की थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में शतक जड़कर 14 हजार वनडे रन पूरे किए थे।
विराट कोहली वनडे में बना चुके हैं इतने रन
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी तक 283 वनडे पारियों में 13906 रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने वनडे वनडे कॅरियर में 50 सेंचुरी और 72 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। एकदिवसीय क्रिकेटर में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने के मामले में सचिन शीर्ष पर हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 387 पारियों में ये कारनामा किया था। अब विराट कोहली के पास ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। विराट कोहली इस सीरीज से फाॅर्म हासिल करने का मौका होगा। तीन मैचों की इस सीरीज के बाद विराट कोहली को चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें