- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज रायपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमे यहां पहुंच चुकी है। वैसे इस सीरीज में तीन वनडे मैच खेले जाने है और टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। ऐसे में भारत आज का मैच जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।
इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में दोनों और से 686 रन बने थे। लेकिन मुकाबला भारत ने जीतकर अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने 208 की पारी खेल भारत को उच्चतम स्कोर पर पहुंचाया था।
इधर दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिन में दो बजे शुरू होगा। इस दौरान मौसम अच्छा बना रहेगा। रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, रात को तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।