इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 111 रन की पारी खेली। इसी पारी की बदोलत भारत ने न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में 65 रन से हरा दिया। इस मुकाबले के बाद भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

इधर भारत के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 7 छक्के व 11 चौकों की मदद से 111 रन की नाबाद पारी खेली। इससे उन्हें प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।

वहीं सूर्यकुमार यादव ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का टी20 क्रिकेट का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव अब एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस साल टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार ने सातवीं बार ये खिताब जीता है।