- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच वनडे सीरीज के खेले गए अंतिम मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया, साथ ही सीरीज को तो पहले ही टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी थी। शुरूआती दो मैचों को टीम इंडिया पहले ही जीत चुकी थी और सीरीज का अंतिम मुकाबला भी भारत के नाम रहा।
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 295 रन पर ही आलआउट हो गई और टीम को 90 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा ने 101 और शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 54 रन बनाकर टीम को 385 के स्कोंर पर पहुंचा दिया।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी बनाया। भारतीय टीम ने वनडे इतिहास में तीसरी बार न्यूजीलैड टीम को क्लीन स्वीप किया। इससे पहले टीम ने 13 साल पहले 2010 में 1988 में क्लीन स्वीप किया था ।