इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टी20 और तीन ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। आज दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच होगा और बताया जा रहा है की इस मैच के दौरान बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश इस मैच में फैंस के इरादों पर पानी फेर सकती है।
जानकारी के अनुसार यह मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा और इस पहले ही मैच में बारिश आफत बन सकती है। ऐसा ही हाल टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में रहा था। वहां भी कई मैचों में बारिश परेशानी का कारण बनी थी।
लेकिन अब देखेने वाली बात यह होगी की बारिश होती है या नहीं। अगर बारिश होती भी है तो कुछ समय के लिए खेल रोका जा सकता है और फिर से एक बार खेल की शुरूआत हो सकती है।