IND (W) v/s AUS (W) 1st T-20 : पिंक बॉल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में दिखाएगी दमदार प्रदर्शन, तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का पहला ट्वेंटी-20 मैच आज, हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी कप्तानी

Samachar Jagat | Thursday, 07 Oct 2021 12:31:59 PM
IND (W) v/s AUS (W) 1st T-20 : Team India, which performed brilliantly in the Pink Ball Test, will now show a strong performance in the Twenty20 series against Australia, the first Twenty20 match of the three-match Twenty20 series today, Harmanpreet Kaur will be captained

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वनडे और एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद अब भारत और आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज की शुरुआत आज गुरुवार से हो रही है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच आज केरारा में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच आज दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। ट्वेंटी-20 में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। वहीं उपकप्तानी स्मृति मंधाना के पास होगी। 

 

After a thrilling ODI series and one-off Test, India's tour of Australia moves to the T20I leg.#AUSvIND first T20I preview ????https://t.co/rWHHoAR5cd

— ICC (@ICC) October 6, 2021

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, पिछले वर्ष 2020 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को ट्वेंटी-20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले दौरे में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम एक मैच से ये सीरीज हार गई थी। इस दौरे पर भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे में 2-1 से हार के बाद एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था। दोनों ही पारियों में टीम इंडिया ने पारी घोषित की थी। 

 

???? #TeamIndia T20I captain @ImHarmanpreet is excited to get back into the action. ???? ????#AUSvIND pic.twitter.com/xdjDkXEsK0

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 6, 2021

ट्वेंटी-20 सीरीज का दूसरा टवेंटी-20 मैच 9 अक्टूबर को वहीं तीसरा ट्वेंटी-20 मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच केरारा में ही खेले जाएंगे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.