IND (W) v/s AUS (W) 1st T-20 : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला ट्वेंटी-20 मैच बारिश के कारण रद्द, टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में बनाए 131 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली 36 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की विस्फोटक पारी

Samachar Jagat | Thursday, 07 Oct 2021 05:01:52 PM
IND (W) v/s AUS (W) 1st T-20 : The first Twenty20 match between India and Australia was canceled due to rain, Team India scored 131 runs in 15.2 overs, Jemima Rodrigues played an explosive innings of 49 not out off 36 balls.

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले ट्वेंटी-20 मैच में बारिश ने व्यवधान डाल दिया है। पहले ट्वेंटी-20 में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 131 रन बनाए ही थे कि बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। इसके बाद बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द कर दिया गया। आईसीसी ने मैच का आधिकारिक रूप से रद्द करने की घोषणा की। 

 

The first #AUSvIND T20I has been abandoned due to persistent rain ???? pic.twitter.com/QZI2OFu617

— ICC (@ICC) October 7, 2021

मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। स्मृति मंधाना ने 17 रनों की पारी खेली। मंधाना गार्डनर की गेंद पर अपना विकेट दे बैठी। वहीं शेफाली वर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। अपने अपने पूरे 18 रन तीन छक्कों की मदद से बनाए। टीम इंडिया की मजबूत कड़ी कही जाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 49 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। रोड्रिग्स ने 49 रनों की पारी में 36 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने सात चौके भी लगाए। 

 

India have put up a score of 130/4 after 15 overs.

How many runs will they add to their total? ????

???? Watch the match live on https://t.co/CPDKNxoJ9v in select regions!#AUSvIND | https://t.co/f3OvaYZ2K1 pic.twitter.com/pPt1ITh1K3

— ICC (@ICC) October 7, 2021

कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुईं। यस्तिका भाटिया ने 15 रन बनाए। रिऋा घोष 17 रन बनाकर नाबाद लौटी। ट्वेंटी-20 सीरीज का दूसरा टवेंटी-20 मैच 9 अक्टूबर को वहीं तीसरा ट्वेंटी-20 मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच केरारा में ही खेले जाएंगे। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.