IND (W) vs ASU (W) 2nd T-20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी दूसरा ट्वेंटी-20, पहले मैच में बारिश बनी थी विलेन, मात्र एक रन से अर्धशतक चूक गईं थी टीम इंडिया की ये बल्लेबाज ?

Samachar Jagat | Friday, 08 Oct 2021 10:08:04 PM
IND (W) vs ASU (W) 2nd T20: Indian women's cricket team will play against Australia tomorrow, the second Twenty20, the first match was rained villain, missed half-century by just one run, this batsman of Team India?

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कल कैरारा में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला ट्वेंटी-20 बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। अब कल शनिवार को एक बार फिर दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। तीसरा ट्वेंटी-20 मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच केरारा में ही खेले जाएंगे। 

 

Rain plays spoilsport as the first #AUSvIND T20I has been called off. #TeamIndia

Scorecard ???? https://t.co/3K3DozOTGP pic.twitter.com/gWpdlayFa5

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 7, 2021

इससे पहले, पहले ट्वेंटी-20 में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकी 15 ओवर का ही खेल हो पाया था कि बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया था। इसके बाद बारिश लगातार जारी रही और मैच को रद्द करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 131 रन बनाए थे। 

मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। स्मृति मंधाना ने 17 रनों की पारी खेली। मंधाना गार्डनर की गेंद पर अपना विकेट दे बैठी। वहीं शेफाली वर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। अपने अपने पूरे 18 रन तीन छक्कों की मदद से बनाए। टीम इंडिया की मजबूत कड़ी कही जाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 49 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। रोड्रिग्स ने 49 रनों की पारी में 36 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने सात चौके भी लगाए। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.