INDIA-A v/s SAfrica-A : दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में भारत-ए ने पहली पारी में 276 रन बनाए, सरफराज खान और हनुमा बिहारी ने लगाए अर्धशतक, अफ्रीका की दूसरी इनिंग शुरू

Samachar Jagat | Thursday, 02 Dec 2021 04:47:59 PM
INDIA-A v/s SAfrica-A: In the second unofficial Test, India-A scored 276 runs in the first innings, Sarfaraz Khan and Hanuma Bihari hit half-centuries, Africa's second innings started

स्पोर्ट्स डेस्क। ब्लूमफोंटेन मैदान पर खेले जा रहे भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका-ए की पहली पारी के 297 रनों के जवाब में टीम इंडिया-ए ने कल दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 198 रन बना लिये थे। वहीं भारत-ए की पूरी टीम पहली पारी में 276 रनों पर आउट हो गई है। वहीं अफ्रीका ने दूसरी पारी खेलते हुए बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिये हैं। आज टीम इंडिया की पहली पारी का आकर्षण सरफराज खान नाबाद 71 रन और हनुमा विहारी 54 रनों की पारी रही। सरफराज खान ने 94 गेंदों पर 71 रन बनाते हुए 8 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं हनुमा ने अपनी पारी में 164 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की पारी में 8 चौके लगाए। अफ्रीका की ओर से स्टरमैन ने चार विकेट वहीं मार्को जेनसन ने तीन विकेट झटके। सिपामला और लिंडे को एक विकेट मिला। 

इससे पहले, ओपनर पृथ्वी शॉ सर्वाधिक 42 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 6 चौके लगाए। वहीं कप्तान प्रियंक पांचाल 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब तीसरे विकेट के रूप में अभिमन्यू ईश्वरन पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। बाबा अपराजित भी टीम को ज्यादा सहयोग नहीं दे पाये और शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। इससे पहले ईशान किशन एक रन से अपना अर्धशतक चूक गये। ईशान 49 रनों पर जेनसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले, साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में मार्को जेनसन ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली थी। जेनसन नाबाद रहे थे। वहीं जॉर्ज लिंडे 44 रन, सेरेल इर्वी 38 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि कप्तान पीटर मलान अपनी टीम को ज्यादा सहयोग नहीं कर पाए और शून्य रन पर नागासवाला की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए थे। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.