खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सिडनी में ही खेला जाएगा।
पहले वनडे में 66 रन की करारी हार झेलने के बाद सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को ये मैच जीतना ही होगा। अगर भारतीय टीम मैच हारती है तो वह वनडे सीरीज भी गंवा देगी।

मैच में भारत का लक्ष्य केवल जीत दर्ज करने का ही होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में वापसी कर लेगी। इसके बाद अन्तिम वनडे में टीम इंडिया के पास इतिहास दोहराने का मौका होगा।

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सिडनी में पहला मैच हारने के बाद अगले दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से जीती थी। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए गेंदबाजों के साथ ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में मोहम्मद शमी के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज प्रभावित करने में असफल रहा था।