खेल डेस्क। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (51) और ऑलरांडर रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 44) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान आरोन फिंच के इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया। केएल राहुल 40 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। वहीं रवीन्द्र जडेजा ने 23 केवल गेंदों पर ही 44 रन की पारी खेली।

उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। संजू सैमसन ने 23 रन का योगदान दिया। इस मैच में हार्दिक पांड्या 16 और कप्तान विराट कोहली केवल नौ रन ही बना सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइसेस हेनरिक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने दो और मिशेल स्वेपसन तथा एडम जम्पा ने एक-विकेट लिए। इससे पहले भारत की ओर से टी नटराजन ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया।