- SHARE
-
खेल डेस्क। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 80) की शानदार पारी की मदद से भारत ने चेन्नई में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर 106 रन बना लिए हैं।
रोहित शर्मा ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में केवल 78 गेंदों का ही सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि पुजारा केवल 21 रन ही बना सके। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तो खाता भी नहीं खोल सके।
रोहित शर्मा के साथ अजिंक्या रहाणे पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड की ओर से ओली स्टोन, जैक लीच और मोइन अली एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं।