- SHARE
-
खेल डेस्क। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 38) और ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन (नाबाद 34) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कुल 351 रन की बढ़त बना ली है।
मैच के तीसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली और अश्विन सातवें विकेट के लिए नाबाद 50 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
यह इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी है। कोहली ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए हैं। जबकि अश्विन ने अपनी पारी में केवल 38 गेंदों का ही सामना किया है। भारत की ओर से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जैक लीच रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। दो विकेट मोइन अली ने अपने नाम किए।