- SHARE
-
खेल डेस्क। रवीन्द्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के सिडनी में खेले जा रहे तीसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर समेट दी है।
भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में रवीन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और पहला मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 131 रन की शतकीय पारी खेली । यह उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक है। इस पारी में उन्होंने 226 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके जगाए। कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने भी 91 रन बनाए। जबकि विल पुकोवस्की ने 62 रन का योगदान दिया।