- SHARE
-
खेल डेस्क। कप्तान अजिंक्या रहाणे (112) और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त बनाई।
चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भी एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए थे।
भारत की पहली पारी में कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 223 गेंदों पर 112 रन की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। जबकि जडेजा ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी में 159 गेंदों का सामना किया।
इस पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। जबकि शुभमन गिल ने 45 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और स्टार्क ने तीन-तीन विकेट लिए।