- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आज आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय 19 टीम की घोषणा कर दी है। इस भारतीय टीम में आईपीएल 2025 मेें शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीतने वाले दो युवा क्रिकेटरों को भी जगह मिली है।
ये स्टार क्रिकेटर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी हैं। आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। भारतीय 19 टीम के इंग्लैंड दौरे का आगाज 24 जून से होगा। आयुष और वैभव पहले मैच से उपलब्ध रह सकते हैं। इस टूर पर भारतीय टीम को 5 वनडे और 2 मल्टी डे मैच की सीरीज खेलनी है।
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए हैं। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने। वहीं उन्होंने टूर्नामेंट में र्की बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाई।
PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें