IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, आकाशदीप इस कारण नहीं खेलेंगे पांचवां टेस्ट

Hanuman | Thursday, 02 Jan 2025 01:11:07 PM
Indian team got a big shock before Sydney Test, Akashdeep will not play the fifth test due to this reason

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के कल से सिडनी में शुरू हो रहे पांचवें मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। खबर है कि कमर में दर्द की समस्या से पीडि़त भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आकाशदीप चोटिल हैं। इस कारण से पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आकाशदीप के बाहर होने के बाद हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया सकता है। आपको बता दें कि आकाशदीप बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो मैचों में केवल 5 विकेट विकेट ही हासिल कर सके हंै। इस दौरान भारतीय कोच ने कहा कि पिच को देखते हुए प्लेइंग-11 तय की जाएगी। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हुए मिचेल मार्श
वहीं ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मिचेल मार्श को खराब फॉर्म के कारण सीरीज के निर्णायक मैच में बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को जगह दी गई है। ये क्रिकेटर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। मार्श इस सीरीज के चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में केवल 73 रन ही बना सके हैं। वहीं गेंदबाजी में केवल केवल तीन विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने पीसी में कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है। ब्यू वेबस्टर को मिच मार्श की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.