भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 126 रनों पर नाबाद, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 1 विकेट पर 191 रन

Samachar Jagat | Friday, 01 Oct 2021 10:57:11 AM
Indian women's team's star opener Smriti Mandhana became the first Indian woman cricketer to score a century in a pink ball test match, unbeaten on 126 against Australia, Team India scored 191 runs for 1 wicket in the first innings.

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच डे नाइट-टेस्ट मैच कैरारा में खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। भारत की स्मृति मंधाना ने दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई के खिलाफ शतक जड़ दिया है। स्मृति मंधाना का टेस्ट क्रिकेट में ये पहला शतक है। 

 

45.2 Caught off a no-ball ????
51.5 Raises her first ever Test century ????

A momentous and rollercoaster day for Smriti Mandhana ????

???? Watch the match live on https://t.co/CPDKNx77KV in select regions!
???? Match centre | https://t.co/cKISkEvPH4 pic.twitter.com/VYtKzCysnp

— ICC (@ICC) October 1, 2021

भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने 170 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। दूसरे दिन भारत ने 132 रन पर एक विकेट से पारी आगे बढ़ाई है। भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक दूसेर दिन 65 ओवरों में 191 रन पर एक विकेट गंवाया है। मंधाना 126 रन पर नाबाद हैं। 

आईसीसी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, भारतीय टीम ने पहली पारी में शेफाली वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली। मंधाना और पूनम राउत क्रीज पर मौजूद है। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय टीम के बल्लेबाजी आक्रमण के आगे पूरी तरह फैल हो गई हैं। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। बारिश की वजह से पहले दिन 44.1 ओवर ही फेंक जा सके थे। भारत ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.