- SHARE
-
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। हालांकि टीम ने 48.2 ओवरों की बल्लेबाजी में 10 विकेट पर 329 रन बनाए हैं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने समाचार लिखे जाने तक 5.2 ओवरों में दो विकेट पर 39 रन बना लिये हैं। जैसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट चुके हैं। इंग्लैंड को दोनों ही झटके भुवनेश्वर कुमार ने दिए हैं।
India are bowled out for 329!
The last four wickets fell for just eight runs, and England will need to chase down 330 to seal the series. #INDvENG ➡️ https://t.co/HvQMFer0ri pic.twitter.com/GmkRUJBhnx
— ICC (@ICC) March 28, 2021
इंग्लैंड की तरफ से अभी डेविड मलान और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। इससे पहले, टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 64 ओर शिखर धवन ने 67 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3 और आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए। भारतीय पारी में कुल 11 छक्के लगे।
Jason Roy ☝️
Jonny Bairstow ☝️
Bhuvneshwar Kumar has taken a couple of crucial wickets early on!#INDvENG ➡️ https://t.co/HvQMFer0ri pic.twitter.com/aWX9IexQja
— ICC (@ICC) March 28, 2021
भारत ने आखिरी 4 विकेट 9 रन पर गंवा दिये। माना जा रहा था कि इस विकेट पर कम से कम 350 रन बनने चाहिए थे लेकिन भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा का बड़ी पारी नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बुरा साबित हुआ। ये मैच हालांकि भारत के लिए जीतना अत्यंत महत्वपूर्ण है।