स्पोर्ट्स डेस्क। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पहली पारी में 112 रन के जवाब में खबर लिखे जाने तक भारत ने अपनी पारी में 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिये हैं। रोहित शर्मा 50 रन और कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम नामकरण के बाद रोहित शर्मा ने इस स्टेडियम में पहला अर्धशतक लगाया है।
5️⃣0️⃣ up for #TeamIndia@ImRo45 33*@imVkohli 5*@Paytm #INDvENG #PinkBallTest
Follow the match ???? https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/6Fq7R7K61v
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
इससे पहले इंग्लैंड को सस्ते में ढेर करने के बाद भारत की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 11 रन और भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा शून्य पर पवेलियन लौट गए। पुजारा को लीच ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया। वहीं गिल जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्रॉले को कैच थमा बैठे।

हालांकि मैच की शुरुआत से ही आज भारत का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को भारत में पहली पारी में उसके सबसे कम स्कोर पर रोक दिया। इंग्लैंड को घुटनों पर टिकाने में होम ग्राउंड हीरो अक्षर पटेल ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने मैच में बेशकीमती 6 विकेट निकाले।