- SHARE
-
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का एक बार फिर से मैदान पर बल्ले से जलवा देखने को मिला। मंगलवार को इंडिया मास्टर्स ने इन दोनों क्रिकेटरों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मैच इंग्लैंड मास्टर्स निर्धारित ओवरों में आठ विकेट गंवाकर केवल 132 रन ही बना सकी। जवाब में इंडिया मास्टर्स ने केवल 11.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने गुरकीरत सिंह मान के साथ केवल 7 ओवर में 75 रनों की पहले विकेट के लिए साझेदारी की।
गुरकीरत सिंह मान ने भी 35 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए। सचिन ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्क लगाया। वहीं गुरकीरत सिंह मान ने अपनी पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया। वहीं युवराज सिंह ने केवल 14 गेंदों पर नाबाद 27 रन की तूफानी पारी खेली। युवराज ने गुरकीरत के साथ 57 रनों की अविजित साझेदारी की।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें