International Masters League: 47 साल की उम्र में कुमार संगकारा ने खेली तूफानी शतकीय पारी, केवल इतनी ही गेंदों पर बना डाले 106 रन 

Hanuman | Tuesday, 11 Mar 2025 09:22:11 AM
International Masters League: At the age of 47, Kumar Sangakkara played a stormy century innings, scored 106 runs in just so many balls

खेल डेस्क। कप्तान कुमार संगकारा (नाबाद 106) की शतकीय पारी के दम पर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड मास्टर्स को नौ विकेट से शिकस्त दी। इंग्लैंड मास्टर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने केवल 12.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर दिया। इस जीत से श्रीलंका ने भारतीय टीम को पछाडक़र इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। 

कुमार संगकारा ने 47 साल की उम्र में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने  47 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने सलामी जोड़ीदार रोमेश कालूवितरणा के साथ श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 76 रन बनाए। श्रीलंका ने मात्र नौ ओवर में 108/0 का स्कोर बना लिया। दिमित्री मास्कारेनहास ने कालूविथाराना (16) का विकेट हासिल किया। इसके बाद संगकारा और असेला गुनारत्ने (नाबाद 22) ने लय नहीं खोई और मात्र 12.5 ओवर में श्रीलंका को जीत दिला दी। 

इंग्लैंड मास्टर्स के फिल मस्टर्ड ने खेली 35 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी
इससे पहले इंग्लैंड मास्टर्स के फिल मस्टर्ड ने 35 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन (10) के साथ 37 रन और टिम एम्ब्रोस (17) के साथ 50 रन की दो साझेदारियां की। टिम ब्रेसनन (नाबाद 18) और क्रिस ट्रेमलेट (नाबाद 14) ने आखिरी क्षणों में 30 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर इंग्लैंड का स्कारे पांच विकेट पर 146 रन तक पहुंचाया। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.