- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां संस्करण शुरू भी नहीं हुआ है कि उससे पहले ही कोरोना वायरस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चिंता बढ़ा दी है। वानखेड़े स्टेडियम में आठ ग्राउंड स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण चिंता बढ़ गई है।
मुम्बई के इस स्टेडियम में आगामी 10 से लेकर 25 अप्रैल तक इंडियन प्रीमियर लीग के 10 मैचों का आयोजन होना है। खबरों के अनुसार, वानखेड़े स्टेडियम के सभी 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट पिछले सप्ताह किया गया था। इनमें से 3 लोगों की 26 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद गत गुरुवार को 5 अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला नौ अप्रैल को चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।