- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 14 वां संस्करण कल से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच गत चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई में शुरू होगा।
इस बार किसी भी टीम को घरेलू परिस्थियों का फायदा नहीं मिल पाएगा। सभी टीमों को अपने घरेलू मैदानों पर मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैदान में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इस बार टूर्नामेंट में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल-14 का खिताबी मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का विशेष ध्यान देना होगा। हालांकि अभी तक कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस का शिकार भी हो चुके हैं।