IPL 2021 Orange Cape : चेन्नई को बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से आईपीएल में चौथी बार खिताबी जीत मिली, रुतुराज गायकवाड़ ने केएल राहुल को पीछे छोड़कर ओरेंज कैप पर जमाया कब्जा, आईपीएल 2021 के टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में ये बल्लेबाज रहे टॉप पर ?

Samachar Jagat | Saturday, 16 Oct 2021 03:31:06 PM
IPL 2021 Orange Cape: Chennai won the title for the fourth time in the IPL due to the brilliant performance of the batsmen, Ruturaj Gaikwad overtook KL Rahul and captured the Orange Cap, this batsman was on top in the list of top run scorers of IPL 2021?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में केकेआर को हराकर चेन्नई की टीम चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस बार टीम के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है। सबसे खास चेन्नई के दोनों ओपनरों रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की। रुतुराज गायकवाड़ ने अंतिम मैच में 32 रनों की पारी खेलकर पंजाब किंग्स के कप्तान और लीग में टॉप स्कोरर में नंबर एक पर जमे हुए केएळ राहुल को आखिरकार पीछे छोड़ ही दिया। रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए। वहीं केएल राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए। क्योंकि फाफ डु प्लेसिस ने अंतिम मैच में 86 रन जड़कर अपने कुल रनों की संख्या 16 मैचों में 633 रन तक पहुंचा दी। हालांकि केएल राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए थे। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने उनसे तीन मैच ज्यादा में उनसे आगे पहुंचे। 

 

Presenting the Orange Cap and Purple Cap winners of the #VIVOIPL 2021. ???? ????

Congratulations to @Ruutu1331 and @HarshalPatel23 ???? ???? pic.twitter.com/9qQ8jWxtub

— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021

रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.35 के औसत से चार अर्धशतक और एक शतक के साथ कुल 635 रन बनाए। गायकवाड़ का इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर 101 रन रहा। यूएई में लीग के दूसरे हाफ में एकमात्र शतक रुतुराज गायकवाड़ ने ही लगाया था। वहीं चौथे नंबर पर दिल्ली के शिखर धवन रहे। धवन ने 16 मैचों में 587 रन बनाए। वहीं आरसीबी के ग्लैन मैक्सवेल 15 मैचों में 513 रनों के साथ पांचवें नंबर पर रहे। 

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 14 मैचों में 484 रन के साथ छठे नंबर पर, दिल्ली के पृथ्वी शॉ 15 मैचों में 479 रनों के साथ सातवें नंबर पर, केकेआर के शुभमन गिल 17 मैचों में 478 रनों के साथ आठवें नंबर पर वहीं पंजाब के मयंक अग्रवाल 12 मैचों में 441 रनों के साथ नवे नंबर पर रहे। दसवें नंबर पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत रहे। पंत ने 16 मैचों में 419 रन बनाए। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.