- SHARE
-
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी संजय बांगर को बैंटिंग कंसल्टेंट के लिए चुना है। टीम में वे अब बल्लेबाजों को सहयोग करेंगे। आरसीबी अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। संजय बांगर इससे पहले पंजाब की टीम के साथ जुड़े थे। आईपीएल-2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी। टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।
We are delighted to welcome Sanjay Bangar to the RCB Family as a batting consultant for #IPL2021! ????
Welcome aboard, Coach! ????????????????#PlayBold #WeAreChallengers #NowARoyalChallenger pic.twitter.com/SWKLthSyXl
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 10, 2021
2021 आईपीएल के लिए आरसीबी के अपने दिग्गज़ खिलाड़ियों विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्ड्सन, पवन देशपांडे को रिटेन किया है।
वहीं रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में आरोन फिंच, क्रिस मोरिस, इसुरु उडाना, मोईन अली, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, उमेश यादव के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि संजय बांगर ने 2014 से 2019 तक भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाई थी। भारत के लिए इन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में योगदान दिया है। बांगर के नाम 12 टेस्ट मैच जबकि 15 एकदिवसीय मैच दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र शतक भी उन्होंने लगाया है। वनडे में वे एकमात्र अर्धशतक लगा सके थे।