IPL 2022 चहल ने दिखा दिया कि लेग स्पिनर आईपीएल में मैच विनर क्यो हैं : मलिगा

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Apr 2022 11:55:49 AM
IPL 2022 Chahal has shown why leg-spinners are match-winners in IPL: Maliga

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिगा ने कहा कि युजवेंद्र चहल ने दिखा दिया कि आईपीएल में लेग स्पिनर को 'मैच विनर’ क्यो कहा जाता है । चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन 17वां ओवर डाला जिसमें सत्र की पहली हैट्रिक भी ली । चहल ने चार ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाये । उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। इसके बाद चौथी, पांचवीं और छठी गेंद में श्रेयर अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिस के विकेट लेकर मैच ही पलट दिया । रॉयल्स ने केकेआर को सात रन से हरा दिया ।

इससे पहले जोस बटलर के 61 गेंद में 103 रन की मदद से रॉयल्स ने पांच विकेट पर 217 रन बनाये थे। मलिगा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,'' चहल के पास काफी अंतरराष्ट्रीय अनुभव है । वह देश का सबसे अनुभवी लेग स्पिनर है और टूर्नामेंट में भी । उसने बताया कि कैसे नियंत्रित गेंदबाजी की जाती है । यह उसके लिये भी यह साबित करने के लिये अच्छा है कि वह किसी भी स्तर का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने में सक्षम है ।’’

उन्होंने कहा ,'' लेग स्पिनर के पास विकेट लेने के विकल्प अधिक होते हैं । उसने आज दिखा दिया कि वह कैसे विकेट लेकर एक ओवर में मैच बदल सकता है । उसने सभी लेग स्पिनरों को दिखा दिया कि वे मैच विनर हैं ।’’ केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकूलम ने कहा कि यह अच्छा मैच था लेकिन बटलर और चहल ने उनसे जीत छीन ली । उन्होंने कहा ,'' आप चहल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को दबाव बनान का मौका नहीं दे सकते ।हमने अच्छा खेला लेकिन कुछ मूर्खतापूणã गलतियां की । लेकिन ऐसा होता है । अब लगातार तीन हार के बाद हमें अगले मैचों में जीत की राह पर लौटना होगा ।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.