- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल यानी के फटाफट क्रिकेट जिसके लाखों लोग दीवाने है। उन्हें पसंद ही आईपीएल आता है और वो देखना भी इसे ही पसंद करते है। ऐसे में कल का दिन आईपीएल के दीवानों के लिए बहुत ही ज्यादा खुश करने वाला रहा। कल उनके पसंद के खिलाड़ियों को टीमों ने करोड़ों रुपए खर्च करके खरीदा है।
बात करें निकोलस पूरन की तो उनके नाम भी इतिहास बन गया है। वो आईपीएल के 16वें एडिशन के सबसे महंगे विकेटकीपर बने। निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के प्लेयर है और टीम में लिए विकेटकीपर है। निकोलस पूरन को अपना बनाने के लिए लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 16.25 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। आपकों बता दें पूरन आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विकेटकीपर बन गए हैं।
जानकारी के अनुसार इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा था। बता दें की पूरन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था और उन्हें लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 16.25 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा है।