- SHARE
-
खेल डेस्क। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को गुुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई है।
मैच में ट्रैविस हेड ने 28 रनों की पारी खेली। इस पारी के माध्यम से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने एक हजार रन पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर ट्रैविस हेड आईपीएल के 32 मैचों की 32 पारियों में अब तक 1014 रन बना चुके हैं। उन्हें आईपीएल में एक हजार रन पूरे करने के लिए केवल 14 रनोंं की जरूरत थी।
हालांकि वह इस मैच में आईपीएल में छक्कों का अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल एक छक्का लगाना था। इस मैच में वह केवल तीन चौके ही लगा सके। वह अपने आईपीएल कॅरियर में अभी तक 49 चौके लगा चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें