- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने के बाद अब मुंबई का ये स्टार बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीतने के लक्ष्य से आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए मैदान में उतरेगा।
केकेआर ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान की जिम्मेदारी दी है। वहीं वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। आईपीएल के आगामी संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। अजिंक्य रहाणे केकेआर के नौवें कप्तान बने हैं।
इससे पहले केकेआर की कप्तानी सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैकुलम, गौतम गंभीर, जैक्स कालिस, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा को मिल चुकी है। केकेआर 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है। आपको बता दें कि रहाणे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 24 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं 15 हार का सामना करना पड़ा था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें