IPL 2025: अगर केएल राहुल हुए लखनऊ टीम से बाहर, ये तीन टीमें लगा सकती हैं मोटी बोली

Samachar Jagat | Thursday, 29 Aug 2024 11:01:29 AM
IPL 2025: If KL Rahul is out of Lucknow team, these three teams can bid big

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के ऑक्शन से पहले खिलाडिय़ों के रिटेंशन और रिलीज काफी चर्चाएं हो रही हैं। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर चर्चा हो रही हैं। उनके लेकर कयास लग रहे हैं कि आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ देंगे। 

पहले दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले केएल राहुल की कप्तानी में टीम गत संस्करण में कुछ खास नहीं कर सकी। इसी कारण ये अब कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका उन्हें रिलीज कर सकते है। हालांकि हाल ही में संजीव गोयनका और केएल राहुल की मीटिंग की तस्वीरों से ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। 

 आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका द्वारा आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया गया तो मेगा ऑक्शन में कौन-सी टीमें उन्हें खरीदने के लिए जंग लड़ेगी। 

आरसीबी: पहले आईपीएल खिताब की तलाश कर रही आरसीबी की टीम मेगा ऑक्शन में केएल राहुल क लिए बड़ी बोल लगा सकती है। इस टीम के पास अभी विराट कोहली के अलावा दूसरा बड़ा भारतीय बैटर नहीं। दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद केएल राहुल इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन के संन्यास के बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किंग्स इलेवन केएल राहुल को खरीदने के लिए मोटी बोली लगा सकती है। 

गुजरात टाइटंस:  वहीं पहली ही बार में आईपीएल खिलाब जीतने वाली गुजरात टाइटंस भी केएल राहुल को खरीदने में रूचि दिखा सकती है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.