- SHARE
-
खेल डेस्क। जम्मू-कश्मीर की टीम ने रणजी ट्रॉफी नया इतिहास रच दिया है। कमरान इकबाल (नाबाद 133 रन) की पारी के दम पर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 65 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर की टीम ने दिल्ली को शिकस्त दी। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
जम्मू-कश्मीर की टीम की जीत में कप्तान पारस डोगरा, आकिब नबी, अब्दुल समद, वंशज शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में दिल्ली की टीम पहली पारी में 211 रन पर सिमट गई। जवाब में कप्तान पारस डोगरा (106 रन) और अब्दुल समद (85 रन) की पारियों के दम पर जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 310 रन बनाकर 99 रन की लीड हासिल की।
दिल्ली की दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर के वंशज शर्मा ने गेंद से कहर बरपाते हुए कुल 6 विकेट लिए। दिल्ली दूसरी पारी में केवल 277 रन ही बना सकी। इससे जम्मू-कश्मीर को दूसरी पारी में जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उनसे आसानी से हासिल कर लिया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें