- SHARE
-
खेल डेस्क । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के लिए गुरुवार को होने वाली खिलाडिय़ों की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ा कदम उठाया है। इस टीम ने अपना नाम बदल कर पंजाब किंग्स रख लिया है।
इसी के तहत अब ये टीम आईपीएल के आगामी सत्र में पंजाब किंग्स के नाम से मैदान पर उतरेगी। किंग्स इलेवन पंजाब यूएई में खेले गए आईपीएल के पिछले सत्र में प्ले ऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, किंग्स इलेवन पंजाब टीम लंबे वक्त से नाम बदलने के बारे में सोच रही थी। टीम ने नाम बदलने का फैसला अचानक ही नहीं लिया है। आईपीएल के पहले संस्करण से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रही पंजाब टीम अभी तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है। हालांकि टीम एक बार उप विजेता जरुर रही है।