आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचा कोलकाता, दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर केकेआर ने खिताबी मुकाबले में बनाई जगह, शुक्रवार को चेन्नई से फाइनल में भिड़ंत

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Oct 2021 11:28:36 PM
Kolkata reached the final of IPL 2021, defeating Delhi Capitals by three wickets, KKR made it to the title match, clashing with Chennai in the final on Friday

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां टीम की भिड़ंत 15 अक्टूबर को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगी। दिल्ली के 136 रनों के टार्गेट को केकेआर के 19.5 ओवर में सात विकेट पर 136 रन बनाकर पूरा किया और टीम को खिताबी मुकाबले में जगह दिलाई। केकेआर ने प्लेआफ के बीच हारती हुई बाजी को जीतकर क्वालीफायर में प्रवेश किया फिर अब टीम फाइनल में पहुंची है। केकेआर का लीग में प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है। केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने खासा प्रभावित किया है। 

 

WHAT. A. FINISH! ???? ???? @KKRiders hold their nerve and seal a thrilling win over the spirited @DelhiCapitals in the #VIVOIPL #Qualifier2 & secure a place in the #Final. ???? ???? #KKRvDC

Scorecard ???? https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/Qqf3fu1LRt

— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया है। वहीं खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवर में 113 रन रन पर एक विकेट गंवाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज और इस आईपीएल सीजन के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक वेंटकेश अय्यर ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 55 रन जड़ दिये। वेंकटेश अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। 

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने आज टीम को अहम मुकाबे में निराश किया। टॉप आर्डर से लेकर मध्यक्रम तक दिल्ली का आज हर क्रम फेल साबित हुआ। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 18 रन और शिखर धवन ने 36 रनों की पारी खेली। धवन ने एक चौका और दो छक्के लगाए। स्टोयनिस 18, श्रेयस अय्यर नाबाद 30 रनों की पारी खेली। अय्यर ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.