स्पोर्ट्स डेस्क। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज गुरुवार को खेले जा रहे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले ट्वेंटी-20 मैच में मेजबान पाकिस्तान ने विकेट 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए हैं। टीम की ओर ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेली हुए मात्र 64 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए हैं। रिजवान ने 6 चौके जबकि सात छक्के अपनी पारी में लगाए।
Pakistan post 169/6 from their 20 overs.
Opener @iMRizwanPak top-scored for his side with a sensational 104* ???? #PAKvSA | https://t.co/lbwLKIkPtq pic.twitter.com/Zq6UL2dIM0
— ICC (@ICC) February 11, 2021
साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहिलुक्वाओ ने 2 विकेट जबकि फोटिउन, सिंपाला और शम्सी को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने ट्वेंटी-20 मैच में अपना पहला शतक लगाया है।
Maiden T20I century for @iMRizwanPak ????
What an innings! #PAKvSA | https://t.co/1lTEzd8gPu pic.twitter.com/c7o6NK1MKq
— ICC (@ICC) February 11, 2021
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबर आजम पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन चलते बने। उन्हें फोर्टिउन ने अपना शिकार बनाया। हैदर अली 21, हुसैन तलत 15, इफ्तिकार अहमद ने चार रनों की पारी खेली। वहीं खुशदिल शाह 12 फहीम अशरफ 4 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद नवाज 3 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की पारी में कुल 11 छक्के लगे। वहीं चौकों की संख्या 8 रही।